- Advertisement -
नई दिल्ली। खाते में पेंशन की रकम ना आने से परेशान भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पेंशनरों (Pensioners) के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। अगर आपकी पहली पेंशन बैंक में नहीं आई है तो इसके लिए रेलवे बोर्ड ने खास इंतजाम किया है। बोर्ड ने पेंशन जारी करने वाले अफसरों को भी इस समस्या को तत्काल निपटाने को कहा है। इस पहल को ‘पेंशन प्रोसेस को सरल बनाना’ कहा गया है। रेलवे बोर्ड के लेटर के मुताबिक Bank of Baroda में जिन रेल कर्मचारियों का पेंशन खाता है, उसमें अधूरी या गलत जानकारी दर्ज हैं। इस कारण हाल ही में रिटायर हुए या हो चुके कर्मचारी की पहली पेंशन खाते में क्रेडिट नहीं हो पाई है।
रेलवे बोर्ड ने बैंक के सेंट्रल पेंशन विभाग (Central Pension Department) को आदेश दिया है कि वह ऐसे रेल कर्मचारियों से नया लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) ले और पेंशन शुरू कर दें ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर फाइनेंस अजय बर्तवाल के मुताबिक बैंक को PPOs के साथ अधूरे LOU मिले थे। साथ ही बोर्ड ने जो तय फॉर्मेट दिया था वे इससे मेल नहीं खाते इसलिए पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। अब रिटायर होने वाले कर्मचारी से इसे ही भरवाया जाएगा।
अब Bank of Baroda का पेंशन जारी करने वाला विभाग पेंशनर्स से दोबारा LOU लेगा, जिसमें सारी जानकारी दर्ज होगी। इसके बाद वह उनकी पेंशन जारी कर देगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक इस तरह की परेशानी आगे खड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी अफसर इस ओर ध्यान दें और उचित कार्रवाई करें। गौर हो कि इससे पहले रेल मंत्रालय ने जिन रेल कर्मचारियों का प्रमोशन रुका है, उन्हें तत्काल प्रमोट करने का आदेश दिया है। उनका नाम चुनकर विभाग को भेजा जाए ताकि उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सके।
- Advertisement -