-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/03/jobs-3.jpg)
Himachal : सोलन में बेरोजगार युवाओं के लिए इस दिन से लगेंगे रोजगार शिविर
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए जिला के सभी विकास खंडों में रोजगार शिविर (Employment Camp) आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में एसआईएस ट्रेनिंग अकादमी देहरादून (SIS Training Academy Dehradun) द्वारा पात्रता पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां जिला ग्रामीण विकास विभाग के उप निदेशक राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर सुबह 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: ऊना में 100 पदों पर होगी भर्ती, वेतन के साथ एक हजार मिलेगा कौशल विकास भत्ता
उन्होंने कहा कि विकास खंड कंडाघाट में यह शिविर 16 अप्रैल, 2021, कुनिहार विकास खंड में 17 अप्रैल, 2021, धर्मपुर विकास खंड में 18 अप्रैल, 2021, सोलन विकास खंड में 19 अप्रैल, 2021 तथा नालागढ़ विकास खंड में 20 एवं 21 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसआईएस ट्रेनिंग अकादमी देहरादून के उप समादेशक रामकिशन सिंह ने कहा कि चयन के लिए इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) दसवीं उत्तीर्ण होने चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को एसआईएसट्रेनिंग अकादमी देहरादून में 01 माह का प्रशिक्षण (Training) प्रदान किया जाएगा। नियुक्ति के उपरान्त उम्मीदवारों को स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अधिका जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 74560-26599 अथवा 83180-20726 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group