-
Advertisement
हिमाचल के सोलन जिला में इस दिन सजेगा रोजगार मेला, जरूर आजमाएं किस्मत
सोलन। हिमाचल में बेरोजागर युवाओं के लिए 27 फरवरी का दिन लक्की साबित हो सकता है। सोलन जिला में 27 फरवरी को रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई (ITI) पास युवाओं को रोजगार (Job) मिलेगा। यह जानकारी मंगलवार को सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने जिला कौशल समिति एवं संकल्प परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 260 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 17 फरवरी को होगा इंटरव्यू
उन्होंने कहा कि 27 फरवरी, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (ITI Solan) में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम एवं जिला रोजगार कार्यालय सोलन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में आईटीआई डिप्लोमा धारकों एवं कौशल विकास केंद्रों (Skill Development Centers) से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के राज्य अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रशिक्षण प्रमुख कपिल भारद्वाज ने निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
वहीं भानु गुप्ता ने कहा कि जिला कौशल समिति को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि जिला के युवाओं के कौशल का विकास कर उन्हें रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाएं जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार (Jobs) के साधन उपलब्ध हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर उद्योगों में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहायक आयुक्त ने कहा कि राज्य में वर्ष 2015 में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की स्थापना की गई थी। इसके माध्यम युवाओं के कौशल का विकास करके उन्हें निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मांग के अनुरूप युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…