-
Advertisement
17 साल बाद पाकिस्तान में दमखम दिखाएगी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम (England team) पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इस दौरान आल राउंडर मोइन अली (All rounder Moeen Ali) इस टीम की कप्तानी कर सकते हैं। यह टीम पूरी तरह से तैयार भी है। क्योंकि रेगुलर कप्तान जोस बटलर इंजर्ड हैं। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस दौरे में नहीं जा सकते हैं। अब यदि जोस बटलर (joss butler) चोटिल हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि पाक दौरे के दौरान मोइन अली ही इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर सकते हैं। ज्ञात रहे कि इंग्लैंड की टीम 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक कराची और लाहौर में सात टी20 मैचों में पाकिस्तान की टीम से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें:भारत की टीम हांगकांग से भिड़ेगी, हल्के में लेना नहीं होगा ठीक
यह भी एक अरसे की बात ही समझ लो कि अगले माह इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। वहां टी20 सीरीज (T20 series) खेली जाएगी। इंगलैंड की टीम ने इससे पहले 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। इंग्लैंड की टीम को पिछले साल टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये सात मैचों की टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहतरीन तैयारी होगी। ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल (Semi-Finals) तक पहुंची थी, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group