-
Advertisement
पूर्व सीएम #Shanta_Kumar की Corona संक्रमित पत्नी संतोष शैलजा का निधन, बेटे ने दी मुखाग्नि
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ( ex CM Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा (75) का कोरोना संक्रमण के चलते से निधन हो गया है। उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज ( Tanda Medical College) में भर्ती कराया गया था। शांता कुमार भी कोरोना संक्रमण के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। मंगलवार अल सुबह संतोष शैलजा ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पालमपुर के निकट घुघर में किया गया। बेटे विक्रम शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर पूर्व सीएम शांता कुमार, विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मौजूद थे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/TClDJpDqxS
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 29, 2020
बीते शुक्रवार को शांता कुमार का परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को फोन पर शांता कुमार का हाल जाना था। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी शांता कुमार से बात कर उनका हाल पूछा। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शांता कुमार परिवार समेत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती हुए थे। अस्पताल से उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा था। शांता कुमार ने लिखा था- ‘ मेरा पूरा परिवार कोरोना संकट के मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. मैं ही क्यों आज पूरा विश्व इस अभूतपूर्व त्रासदी से जूझ रहा है। विश्व इतिहास का यह पहला संकट पता नहीं कब टलेगा।
मेरा पूरा परिवार कॅरोना संकट के मोड़ पर आ खड़ा हुआ है मैं ही क्यों आज पूरा विश्व इस अभूतपूर्व त्रासदी से जूझ रहा है । विश्व इतिहास का यह पहला संकट पता नहीं कब टलेगा । 1/1
— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) December 26, 2020
शांता कुमार ने लिखा था कि मेरी धर्मपत्नी तीन दिन से कोरोना पीड़ित हैं और टांडा अस्पताल में है, आज मैं भी यहीं उसके पास आ गया। तीन दिन के बाद मुझे देखकर वह मुस्कुराई सजल नेत्रों से हमने एक-दूसरे को देखा, उसका उपचार चल रहा है, कई उपकरण उसकी सेवा में हैं। लगभग एक घंटा उसके पास बैठा। हम दोनों एक-दूसरे को देखते रहे, अधिक कह न सके, लेकिन बिना कहे भी न जाने कितना कुछ कहते और सुनते रहे।
लगभग एक घंटा उसके पास बैठा हम दोनों एक दूसरे को देखते रहे अधिक कह ना सके परंतु बिना कहे भी ना जाने कितना कुछ कहते और सुनते रहे ।
मैं अब दूसरे भवन में वहीं पर उपचाराधीन हूं पता नहीं कितना समय यहां रहेंगे और क्या कुछ होगा। 1/3— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) December 26, 2020
शांता कुमार ने आगे लिखा था कि- वैसे मैंने संतोष को कहा बहुत जल्दी हम दोनों स्वस्थ होकर पालमपुर पहुंचेंगे । आज हिमाचल सरकार ने अपने शानदार तीन वर्ष पूरे किए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से बात हुई मुझे दुख है आज के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सका ।
वैसे मैंने संतोष को कहा बहुत जल्दी हम दोनों स्वस्थ होकर पालमपुर पहुंचेंगे । आज हिमाचल सरकार ने अपने शानदार तीन वर्ष पूरे किए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से बात हुई मुझे दुख है आज के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सका ।
1/4— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) December 26, 2020