-
Advertisement
नशे में धुत पूर्व सैनिक ने एचआरटीसी धर्मपुर डिपो के आरएम के फाड़ डाले कपड़े
सरकाघाट। मंडी (Mandi) में एचआरटीसी धर्मपुर डिपो (HRTC Dharampur Depot) में क्षेत्रीय प्रबंधक से धुत पूर्व सैनिक अभद्रता (Indecency) कर डाली। यहां तक उक्त पूर्व सैनिक ने उनके कपड़े भी फाड़ डाले। जानकारी के अनुसार उस दौरान एचआरटीसी धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा (Narender Sharma) उस दौरान अपने कार्यालय में मौजूद थे। उस दौरान उनके साथ अड्डा प्रभारी चालक राजेश कुमार (Rajesh Kumar) और परिचालक कश्मीरी लाल भी साथ ही बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिला कर्मी को थप्पड़ मारने वाला अध्यापक पुलिस से उलझा, वर्दी फाड़ी
इसी दौरान राम सिंह नाम का यह पूर्व फौजी नशे में धुत होकर वहां आ गया और उनकेे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इतना ही नहीं उस पूर्व सैनिक ने नशे में धुत होकर अधिकारी के कपड़े भी फाड़ दिए। इस मामले में एचआरटीसी धर्मपुर डिपो में क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले के बारे में अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक राम सिंह (Ram Singh) ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group