-
Advertisement
ऊना: पूर्व सैनिकों का ब्लैक डे, बोले- 3% अफसर खा रहे 97% की पेंशन
सुनयना जसवाल/ऊना। वन रैंक वन पेंशन (OROP) की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों (Ex Servicemen) ने नए साल का पहला दिन ब्लैक डे (Black Day) के रूप में मनाया। उन्होंने सरकार के खिलाफ गुस्सा जताते हुए काले झंडे दिखाए और काला रिबन बांधकर अपना गुस्सा जताया। उनका आरोप है कि सरकार 97 प्रतिशत पूर्व सैनिकों का हक केवल 3 फीसदी पूर्व सैनिकों को दे रही है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि वे काले झंडे दिखाकर सरकार को साल के पहले दिन चेतावनी दे रहे हैं। अब भी अगर सरकार की नींद नहीं टूटी को देशभर में आंदोलन (Countrywide Movement) होगा।
चेत जाए सरकार
जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर सोमवार सुबह पूर्व सैनिकों ने संघर्ष का नाद फूंक दिया है। पूर्व सैनिकों की अगुवाई कर रहे कप्तान शक्ति चंद और राजेंद्र प्रसाद पराशर ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मुद्दे को लेकर अफसरशाही ने सरकार को गुमराह (Misguide) किया है। इसका नतीजा यह निकला कि 3 फ़ीसदी अफसर 97 फ़ीसदी जवानों के हक पर डाका डालकर बैठे हैं। 97 फ़ीसदी जवानों को तीन फ़ीसदी लाभ पेंशन (Pension) के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल के पहले ही दिन ब्लैक डे घोषित करना पूर्व सैनिकों की सरकार को चेतावनी समझी जानी चाहिए।