-
Advertisement
फ्रॉड: पूर्व सैनिक ने 9 लाख के लालच में 3 लाख से ज्यादा गंवाए
हमीरपुर। यहां के पट्टा ग्राम पंचायत के तहत लडवीं गांव में पूर्व सैनिक (Ex Army Man) ने 9 लाख मिलने के लालच में 3 लाख 15 हजार रुपए गंवा दिए। ठग ने उसे मां की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे मांगे थे। बदले में उसे 9 लाख रुपए वापस करने का भरोसा दिलाया था।
ठग ने फोन पर कहा कि वह उनकी भांजी का पति बोल रहा है। उसकी मां बीमार है। कॉल करने वाले ने पूर्व सैनिक के बैंक खाते में 9 लाख रूपए ट्रांसफर करने की बात कही। भरोसा दिलाने के लिए उसे मुंबई से फोन करवाया कि उसके खाते में 9 लाख रूपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:आशा वर्कर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़कर गर्भवती से सरकारी योजना के नाम पर ठगी
पूर्व सैनिक झांसे में आ गया तथा उसके बताए गए खाते में 3, 15, 000 ट्रांसफर कर दिए। पैसा ट्रांसफर होने के बाद व्यक्ति को किसी तरह की कोई कॉल नहीं आई। वह समझ गया कि ठगी का शिकार हो गया है। मामला साइबर क्राइम मंडी को भेजा गया है। वहां से मामला जांच के लिए भोरंज पुलिस थाने को भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group