- Advertisement -
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला (Solan District) में एक व्यक्ति महिला के झांसे में आकर 4 लाख रुपए गंवा बैठा। मामला सोलन जिला के अर्की से सामने आया है। महिला ने पीड़ित व्यक्ति को वीडियो कॉल (Video Call) की और अपने कपड़े उतार दिए। जिसके बाद व्यक्ति को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 4 लाख 10 हजार ऐंठ लिए। ठगों ने उसे पुलिस आईजी (IG) बनकर धमकाया और वीडियो डिलीट कराने के नाम पर पैसे ठगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत अर्की पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में अर्की थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे कुछ दिन पहले काजल गुप्ता नाम की एक महिला का वॉट्सऐप (Whatsapp Call) पर फोन आया और उसकी उससे बात होने लगी। व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद काजल नाम की इस महिला ने उसे वीडियो कॉल की और एकदम से अपने कपड़े उतार दिए और फिर कॉल कट कर दी। घटना के अगले दिन उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच (IG Delhi Crime Branch) का आईजी राकेश अस्थाना बताया। उसने कहा कि काजल ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है और सुसाइड नोट में तुम्हारा नाम लिखा है।
solan-fraud-case
व्यक्ति ने बताया कि काजल के परिजन 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन वह कम पैसों में मामला सुलझा देगा। उसके कुछ देर बाद एक अन्य गौरव नाम के व्यक्ति का फोन आया और बताया कि उसकी और काजल की अश्लील वीडियो (Obscene Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो डिलीट कराने के लिए उसने राजु कुमार नामक व्यक्ति के खाते में तुरंत 11 हज़ार 500 रुपए जमा कराने की बात कही। उनकी बातों में आकर उसने पैसे जमा कराने शुरू कर दिए। उसके साथ करीब 4 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
- Advertisement -