-
Advertisement
आबकारी विभाग सिरमौर की बड़ी कार्रवाई, 6.15 लाख की अवैध कच्ची शराब नष्ट
नाहन। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर (Excise Department) ने शराब के अवैध कारोबार (illegal Bussiness) पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की टीम ने घने जंगलों के अंदर अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश (illegal liquor) दी, जहां 20, 500 लीटर शराब पकड़ी। इसकी कीमत 6.15 लाख रुपए बताई जा रही है। राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर के डीसी हिमांशु पंवार ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने के लिए विभाग के आयुक्त डॉ. यूनुस खान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।
दो स्थानों से 11 हज़ार लीटर कच्ची शराब बरामद
उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब निकालने के लिए चल रही तीन भट्ठियों का पता चला, जो दूर-दूर स्थित थीं। पहले स्थान पर टीम (Team) को आग पर रखे गए ड्रमों और फर्मेंटेशन के लिए रखे अन्य ड्रमों और तालाबों में रखी गई कच्ची शराब का पता चला। जहां कच्ची शराब की अनुमानित मात्रा 7,000 लीटर मिली। पहली भट्टी से लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरी भट्टी पर 4,000 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई।
टीम को मिली सबसे बड़ी शराब की भट्टी
इसके बाद टीम को तीसरी चालू भट्टी का पता चला जो सबसे बड़ी थी। यहां भी कच्ची शराब को अलग-अलग ड्रमों व तालाबों में आग पर फर्मेंटेशन (Fermentation) के लिए रखा गया था। यहां पकड़ी गई कच्ची शराब की अनुमानित मात्रा 9,500 लीटर पाई गई। सारी शराब को विभाग की टीम ने विधिवत वीडियोग्राफी के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया।