-
Advertisement
गोबिंदसागर झील किनारे फैंक दिए एक्सपायरी डेट के नमकीन के पैकेट
बिलासपुर। स्वच्छता को लेकर बड़े- बड़ा दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि नदी -नालों व जंगलों में लोग कूड़ा- कचरा फैंकते देखे जाते हैं। बिलासपुर गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोगों द्वारा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री फैंकने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के सीएम सुक्खू अनुभवी हैं, बेहतर चलाएंगे सरकार- कौल सिंह
हालांकि इससे पहले भी गोबिंदसागर झील किनारे कूड़ा कचरा ठिकाने को लगाने को लेकर विरोध हुआ है। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।इस मसले को लेकर बिलासपुर के अधिवक्ता सुमन ठाकुर कानून प्रक्रिया का सहारा लेने का निर्णय लिया है। ताकि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
बताया जा रहा है कि लुहणू मैदान के समीप गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोग नमकीन के पैकेट्स फैंक कर चले गए। यहां पर इन लोगों द्वारा फैंके गए इन पैकेट्स का ढेर लगा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि यह पैकेट एक्सपायरी हैं और पशु भी इन्हें खाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जब ये पैकेट झील में मिलेंगे तो इसका प्रभाव मत्स्य उत्पादन पर भी पड़ सकता है। जिसके चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उधर,नगर परिषद की ईओ बिलासपुर उर्वशी वालिया ने बताया कि इस मसले को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं, नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। इस ओर उचित कदम उठाए जाएंगे।