-
Advertisement

दो साल से चला रहा था फर्जी आईटीआई, संचालक गिरफ्तार
पांवटा साहिब। शहर में फर्जी आईटीआई (Fake ITI) चलाने वाले संचालक को अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त संचालक शहर में दो साल से आईटीआई को चला रहा था। बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब और पुलिस टीम (Police Team) ने संयुक्त दबिश में एक प्राइवेट (Private) आईटीआई में छापेमारी की। इस फर्जी आईटीआई की शिकायत कुछ समय पहले एसडीएम को भेजी गई थी।
यह भी पढ़ेंः किन्नौर में अनियंत्रित होकर पिकअप सतलुज में गिरी, ड्राइवर लापता
एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य (Principal of Paonta Sahib) के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को छापे की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान संस्थान में 70 छात्र मौके पर पाए गए। इनमे से कुछ सिविल ड्रेस तो कुछ आईटीआई की ड्रेस में थे। जिन्होंने आईटीआई में दो अलग.अलग ट्रेड में दाखिला लिया हुआ था।
छात्रों ने टीम को बताया कि उन्होंने 60 हजार रुपए चुकाई है। आईटीआई संचालक शम्मी शर्मा द्वारा कोर्स पूरा करने पर पेपर उत्तराखंड के हरिद्वार में कराए जाने का आश्वासन दिया था। संयुक्त टीम ने आईटीआई के संचालक शम्मी शर्मा से दस्तावेज मांगे तो मौके पर वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। फर्जी आईटीआई को जय परशुराम एजुकेशनल एंड कल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Jai Parshuram Educational And Culture Training Institute) के नाम से चलाया जा रहा था।
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग के नियमों की अवहेलना की जा रही थी। शिक्षा का फर्जीवाड़ा कर छात्रों से भारी राशि हड़प की जा रही थी। फर्जी आईटीआई संचालक शमी शर्मा तारूवाला पांवटा साहिब का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस और सरकारी आईटीआई की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान फर्जी पाया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।