-
Advertisement
कांगड़ा मतगणना केंद्र में छत की टाइलें गिरने से मची अफरा-तफरी
कांगड़ा। जिला में मतगणना केंद्र (Counting Centre) की छत की टाइलें अचानक गिर गईं। टाइलों (Tiles) के गिरते ही वोटों की काउंटिंग करने वाले कर्मचारी एकदम से बाहर की ओर भाग आए। यह घटना तब हुई जब अभी वोटों की गिनती शुरू भी नहीं हुई थी और छत के टाइलें गिर गईं। दो मिनट के लिए वहां अफरा-तफरी (commotion) का माहौल बन गया। वहीं इस घटना में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट लगने का समाचार नहीं हैं। वहीं इन टाइलों के गिरने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि आखिर इन प्रबंधों (Management) में कमी कैसे रह गई। वहीं गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई।