-
Advertisement
परिजनों का आरोप: #Private_Hospital की लापरवाही से गई बच्ची की जान, शिकायत दर्ज
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में तीन साल की बच्ची की मौत के बाद निजी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत (Complaint) पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेजा है। पोस्टमार्टम के लिए बकायदा डाक्टरों की टीम गठित की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) मिलने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
यहां जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बीती रात कुंजा मतरालियों की तीन वर्षीय बच्ची के पेट में दर्द के बाद उसे उपाचार के लिए पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां, बच्ची को इंजेक्शन व दवाई देकर घर भेज दिया। इसके बाद घर पर बच्ची की तबीयत और बिगड़ गई और परिजन बच्ची को लेकर निजी अस्पताल (Private Hospital) पहुंचे, यहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने निजी अस्पताल पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बाप जनप्रतिनिधि, बेटा #Doctor- फिर भी कर रहे थे बिजली चोरी, लगा एक लाख से भी अधिक #Fine
अब बच्ची का मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि फारेंसिंक जांच की जा सके। उधर, पुलिस डाक्टरों की राय के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व चिकित्सकों की राय लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…