-
Advertisement
Corona से जंग जीत घर पहुंची युवती का कुछ इस तरह हुआ Welcome- देखें तस्वीरें
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर के खारसी पंचायत के गांव थाची की युवती कोरोना (Corona) से जंग जीतकर घर लौटी है। परिजनों और ग्रामीणों ने युवती के गांव में पहुंचते ही फूल वर्षा की और हारों के साथ बड़ी गर्मजोशी से स्वागत (Welcome) किया। लाडली के इंतजार में बैठे माता-पिता, परिजन व रिश्तेदारों ने घर की दहलीज पार करने से पहले युवती की आरती उतारी। बाहवा पंचायत के पूर्व प्रधान यदुपति ने कहा कि युवती एक बहादुर और निहायत ही समझदार बेटी है जिसने बड़े हौंसले के साथ खतरनाक वायरस (Virus) से जंग जीती है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: एक्टिव केस से बढ़ा ठीक होने वालों का आंकड़ा, आज सात नए मामले
एमडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि गोहर (Gohar) के थाची गांव की युवती का कोरोना की चपेट में आने के बाद कोविड अस्पताल नेरचौक (Covid Hospital Nerchowk) में उपचाराधीन रही। जहां कोरोना जैसी घातक महामारी से जंग जीत अपने गांव लौट आई है। कोरोना को पराजित कर सकुशल घर पहुंचने पर लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ तालियां बजाकर एक योद्धा के समान तरुणा का स्वागत किया। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से प्रभावित रही युवती अब पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसे शनिवार शाम को एंबुलेंस के माध्यम से सकुशल उसके घर पहुंचा दिया है। युवती ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ का आभार जताया है। लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर किसी प्रकार की गलत जानकारी व अफवाहें ना फैलाएं।