-
Advertisement
इस साल 11 फरवरी को मनेगा पांगी घाटी का मशहूर जुकारु उत्सव
सुभाष महाजन/चंबा। चंबा के पांगी घाटी (Pangi Valley In Chamba District) का मशहूर जुकारु उत्सव इस साल 11 फरवरी को मनाया जाएगा। चंबा जिला मुख्यालय में यह भले ही एक दिन का उत्सव (festival) होगा, लेकिन पांगी घाटी के लोग इसे सर्दी का सीजन (End Of Winter Season) खत्म होने की खुशी में पूरे एक महीने तक मनाते हैं। जिला मुख्यालय चंबा में पांगी कल्याण संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रधान भगत बड़ोत्रा ने की। भगत बड़ोत्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय में पांगी घाटी के कई परिवार रहते हैं, इसलिए हर साल चंबा में भी जुकारु उत्सव (Jukaru Festival) मनाया जाता है। 11 फरवरी को इस मौके पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गले मिलने का उत्सव
हर गांव में सभी लोग एक स्थान पर एकत्रित होते हैं तथा प्रीतिभोज का आयोजन किया जाता है। सभी लोग मिलकर एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं तथा आने वाले गर्मी के मौसम के लिए अच्छे दिनों की कामना करते हैं। इस उत्सव की विशेषता यह है कि घाटी के लोग जिले में जहां कहीं भी हों, वहां मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं।