- Advertisement -
नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की रस्में बीते कल यानी मंगलवार से शुरू हो चुकी है। संभवत दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी करेंगे।
सिने स्टार की शादी में शरीक होने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जयपुर पहुंच चुकी हैं। दोनों की शादी की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सिक्योरिटी टीम को मोबाइल यूज ना करने का आदेश दिया गया है। हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी करण जौहर और फराह खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सिक्स सेंसेस फोर्ट के अंदर का माना जा रहा है।
View this post on Instagram
फराह खान और करण जौहर दोनों ही कटरीना और विक्की के करीबी माने जाते हैं। दोनों इस शादी में शरीक होने के लिए वेडिंग वेन्यू में पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील साझा किया है जो होटल के कमरे का लग रहा है, फैंस का कहना है कि ये वीडियो सिक्स सेंस रिसॉर्ट का ही है।
बता दें कि कटरीना और विक्की ने अपने शादी के प्रसारण के राइट्स सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं। इसी वजह से कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर साइन करने के लिए कहा है। ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक ना हो।
- Advertisement -