-
Advertisement
हिमाचल पहुंचने पर किसान नेता टिकैत का विरोध- सोलन मंडी में हंगामा
सोलन। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। हिमाचल में प्रवेश के दौरान ही किसान नेता टिकैत को विरोध का सामना करना पड़ा। सोलन मंडी में आढ़तियों ने टिकैत के दौरे पर आपत्ति जताई। टिकैत के सुरक्षाकर्मी और आढ़तियों के बीच नोकझोंक भी हुई। सोलन सेब मंडी में जब किसान नेता के समर्थन में नारेबाजी हो रही थी तो बीच में से एक व्यक्ति ने कहा कि यह नारे हिमाचल में नहीं चलेंगे। इस तरह की नारेबाजी करनी है तो दिल्ली में रहो।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 34 घंटों बाद यातायात के लिए हुआ बहाल
राकेश टिकैत ने उस व्यक्ति को अपने पास बुलाकर कहा कि हिमाचल किसी के बाप का नहीं है, यहां नारे भी लगेंगे और आंदोलन भी करेंगे। इस पर उस व्यक्ति ने सीधे ही राकेश टिकैत को बोल दिया कि हिमाचल तेरे बाप का भी नहीं है। इस पर किसान समर्थक भड़क गए। उन्होंने उस व्यक्ति को राकेश टिकैत से दूर कर दिया। राकेश टिकैत ने कहा सोलन समेत हिमाचल के अन्य किसान उनके साथ हैं, लेकिन यह जो नहीं चाहते हैं कि किसानों का भला हो वह ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल के सेब उत्पादकों व किसानों को लूटने से बचना है तो छोटे व्यापारियों व छोटी मंडियों को समर्थन देना जरूरी है। नहीं तो अडाणी जैसे व्यापारी किसान बागवानों को टिकने नही देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…