-
Advertisement
मजदूरों पर फूटा किसानों का गुस्सा, मनमानी दिहाड़ी मांगने पर दौड़ाए प्रवासी
Una News: गेहूं की फसल काटने को लेकर मजदूरों (laborers) द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी पर किसान बिफर पड़े हैं। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों के बीच ऊना शहर के एमसी पार्क (MC Park Una) के बाहर जबरदस्त हंगामा हो गया। गेंहू की कटाई का काम करने वाले मजदूर 800 से 900 रुपया प्रति दिहाड़ी मांग रहे हैं जबकि कनाल के हिसाब से ठेका करने पर एक कनाल का 1200 से 1500 रुपया मांगा जा रहा है। पहले ही कुदरत की मार झेल रहे किसानों के लिए मजदूरों की यह रेट कमर तोड़ने वाले साबित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर बुधवार सुबह इस मामले को लेकर किसानों और मजदूरों (farmers and laborers) के बीच हुए हंगामें में किसानों ने मजदूरों को मौके से भगा दिया। हालांकि अब मजदूरों द्वारा मांगी जा रही मनमानी दिहाड़ी का मामला डीसी (DC Una) के दरबार भी जा पहुंचा है।
दोनों ही पक्षों के बीच हो गई तनातनी
दरअसल, गेहूं की कटाई के लिए मजदूर लेने पहुंचे किसानों के पैरों तले उस वक्त जमीन सरक गई जब मजदूरों ने 800 से लेकर 900 रुपए तक दिहाड़ी मांग ली। हालांकि फसल कटाई के लिए ठेका करने पर भी मजदूरों के बेतहाशा रेट किसानों के गले नहीं उतर पाए। मोलभाव करने के चक्कर में दोनों ही पक्षों के बीच तनातनी हो गई, जिसके बाद किसान आग बबूला हो गए और उन्होंने एमसी पार्क के बाहर से मजदूरों को खदेड़ना शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि गेहूं फसल की कटाई के सीजन में मजदूरों द्वारा हमेशा मनमानी दिहाड़ी मांगी जाती है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल कटाई के लिए मांगे जाने वाले पैसे चुकाना किसानों के भी बस में नहीं है। किसानों ने जिला प्रशासन(District administration) से मामले में दखल देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जिला प्रशासन फसल कटाई के लिए दिहाड़ी मजदूरी तय करें। ताकि किसानों की कड़ी मेहनत को बर्बाद होने से बचाया जा सके और मजदूरी के नाम पर किसानों के साथ हो रही लूट को भी रोका जा सके।