-
Advertisement
#किसान_दिवस पर अन्नदाताओं ने सरकार से मांगा Gift, बोले – कृषि कानूनों को वापस लें
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में सिंधु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन बुधवार को 28वें दिन में प्रवेश कर गया है। प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि जो चिट्ठी केंद्र सरकार ने भेजी है आज किसान (Farmers) उसका जवाब देंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है। उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि किसान दिवस (Farmers Day) पर मैं मोदी सरकार को एक ही बात बोलना चाहता हूं कि कृषि कानूनों को वापस लेकर हमें आज ये गिफ्ट में दें क्योंकि अबका किसान पढ़ा-लिखा है उन्हें इस कानूनों के बारे में पता है।
किसान नेताओं ने इंग्लैंड के सांसदों को लिखा पत्र
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार (Central Government) को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। किसान नेताओं ने इंग्लैंड के सांसदों को पत्र भेजकर अपील की है कि वे अपने पीएम को किसानों के समर्थन में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए आने से रोकें। किसानों ने देर शाम सरकार को जवाब देने के लिए भी अपनी रणनीति का ऐलान किया है। बुधवार को सभी संगठनों से मंत्रणा करने के बाद यह जवाब केंद्र को भेजा जाएगा। इसमें किसानों का सवाल है कि केंद्र सरकार बताए कि कृषि कानून रद होंगे या नहीं, इसके बाद वह बताएंगे कि बातचीत के लिए जाएंगे या नहीं। जाएंगे तो कब व किसके बुलावे पर जाएंगे।
Farmers are the backbone of country.
We Support farmers@Kisanektamorcha#FarmersProtestingOnFarmersDay#FarmersProtest pic.twitter.com/119YJ6VrLT— Kamalpreet Kaur (@Kamalpreet1511) December 23, 2020
किसानों के धरने से आम आदमी भी परेशानी
उधर, कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ कुंडली बॉर्डर पर जीटी रोड जाम कर धरना दे रहे किसानों के कारण आसपास के लोगों की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। किसानों ने धरनास्थल से करीब छह किलोमीटर पीछे प्रीतमपुरा के पास ही जीटी रोड के साथ-साथ सर्विस रोड को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है। यहां से दोपहिया वाहनों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार को युवा किसानों ने केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेस-वे से जीटी रोड पर दिल्ली की ओर उतरने वाले रोड को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया। ऐसे में कुंडली, प्याऊ मनियारी व आसपास के क्षेत्र में काम करने वाले या रहने वाले लोगों के लिए अब समस्या खड़ी हो गई है। यहां से लोग पैदल ही आवागमन कर सकते हैं। वाहन चालक पिछले कई दिनों से हर रोज जाम का सामना कर रहे हैं, साथ ही सरकार व किसानों से भी अपील कर रहे कि किसी भी तरह सड़क को खाली करवाएं। किसान और सरकार के मामले में आम जनता भी काफी परेशान हो रही है।