-
Advertisement
Kisan Andolan के बीच पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही बड़ी बात
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के किसान (Farmers) अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉडरों के आस-पास डेरा डाले हुए हैं। सरकार के साथ किसानों की पांचवीं बार की वार्ता भी बेनतीजा रही। इसी बीच मोदी सरकार (Modi Government) ने बीते दिन किसानों को राहत देते हुए गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का ऐतिहासिक फैसला लिया। अब इस पर पीएम मोदी का बयान भी सामने आया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट (Tweet) कर कहा कि “देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।” पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) पर किए ट्वीट पर जवाब दिया।
देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।https://t.co/Ap14Lrjw8Z https://t.co/nDEY8SAC3D
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024
गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी
बता दें कि केंद्र ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए, जिसमें सबसे बड़ा फैसला गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी का था। मोदी सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस फैसले से गन्ने की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा से किसानों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।
-नेशनल डेस्क