- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण देश में लॉक डाउन (Lockdown)लगाया गया ह ऐसे में मंडी जिला के करसोग उपमंडल में मटर उत्पादकों की परेशानियां और बढ़ चुकी है क्योंकि खेतों में तैयार मटर की फसल मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है। मटर उत्पादकों को लॉक डाउन के कारण मजदूर और वाहन चालक नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे फसल को मंडियों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। दिक्कत ये भी है कि यहां के किसानों के पास आय का कोई और दूसरा साधन नहीं है।
बता दें कि कुछ समय से मौसम के मिजाज में परिवर्तन आने के कारण बारिश ओलावृष्टि और तूफान के कारण पहले ही 30 से 35 प्रतिशत मटर की फसल तबाह हो चुकी है। जो फसल बची थी उस पर भी अब लॉकडाउन की बजह से गहरा संकट छा गया है। इनमें से कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके पास काफी कम खेत हैं तथा मटर खेती से होने वाले उत्पादन से ही अपने पूरे साल की जरूरत पूरी करते हैं। इस बार मटर की फसल काफी अच्छी थी जिससे मटर उत्पादकों को काफी उम्मीद थी। लेकिन, मटर उत्पादकों को गाड़ियां ना मिलने के कारण लगातार नुकसान हो रहा है कई दूरदराज के किसान इन वाहन चालकों के आने का इंतजार कर रहे हैं गांव में मजदूर ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हो ऐसे में स्थिति बिगड़ती जा रही है अगर फसल समय से नहीं बिकी तो किसानों का रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो जाएगा।
- Advertisement -