-
Advertisement
Himachal: पहली जनवरी से वाहनों में फास्टैग लगाना जरूरी, ऐसे खरीदें
मंडी। नए साल पर एक जनवरी से सभी गाड़ियों में फास्टैग (Fastag) लगाना अनिवार्य हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मंडी श्रवण मांटा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय ने सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर केवल फास्टैग से ही भुगतान स्वीकार करने के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने जिला के वाहन मालिकों से अपने वाहनों में फास्टैग लगवाने की अपील की, जिससे उन्हें टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बता दें कि वाहन मालिक विभिन्न बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन (Online) सेवाओं से फास्टैग खरीद सकते हैं।
क्या फास्टैग प्रणाली
फास्टैग भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाता है। इससे प्रीपेड या बचत खाते से सीधे टोल मालिक को टोल भुगतान होता है। फास्टैग वाहन के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) लगा होता है। जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। बिना रूके अपना प्लाजा टैक्स का भुगतान हो जाता है। जब आपके फास्टैग अकांउट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। फास्टैग की वैधता 5 वर्ष तक की होगी। पांच वर्ष के बाद नया फास्टैग गाड़ी पर लगवाना होगा।