-
Advertisement
Himachal का मामला- नाबालिग बेटी को बाप ने ही बनाया हवस का शिकार
मंडी। 6 माह बाद घर लौटी मां जब वापस जाने लगी तो नाबालिग ने रोते हुए अपनी मां को रोक लिया और घर पर अपने पिता के साथ ना रहने की जिद्द करने लगी। जब मां ने सारी बात पूछी तो मालूम हुआ कि कलियुगी बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना दिया। घटना सराज हलके के बालीचौकी क्षेत्र की है। यहां नाबालिग के साथ कलियुगी बाप ने एक महीने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को उसने यह बात बताई तो उसे जान से मार देगा। नाबालिग की मां कहीं बाहर में काम करती है और छः महीने बाद घर वापस आई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
बीते रविवार को जब मां दोबारा वापस जाने लगी तो नाबालिग ने उसके साथ घटी घटना की कहानी सुनाई। अपने पति की काली करतूत से गुस्साई मां ने नाबालिग के साथ बालीचौकी पुलिस चौकी जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता के मेजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवा दिए हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
वहीं पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया गया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।