-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीेक मामले में पानीपत से धरा आरोपी, तीन अभ्यर्थी भी किए गिरफ्तार
सोलन। हिमाचल पुलिस कॉस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारियां बढ़ती जा रही है। बुधवार को पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने हरियाणा के पानीपत से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने सोलन जिला के कुछ अभ्यर्थियों को हरियाणा में ले जाकर पेपर रटाया था। वहीं पुलिस ने इस आरोपी से पूछताछ की है। पूछताछ में आरोपी ने कुछ अभ्यर्थियों के नाम बताए हैं। जिन्हें पुलिस ने अर्की के तीन अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इन तीनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने पहले पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर बाद में घर भेज दिया था। लेकिन अब इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बीते रोज अर्की से पकड़े गए बाप बेटे को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इन दोनों ने दलाल से 4ण्50 लाख रुपये में पेपर लेने की बात कबूल कर ली है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम का ऐलान: पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई करेगी जांच
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को बेशक सीबीआई से सौंपने का फेसला लिया हो लेकिन इस मामले में अभी भी गिरफ्तारियां लगातार हो रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेपर लीक मामले के तार जुड़े हुए हैं और लगातार एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में बिलासपुर पुलिस को मिले सुराग के आधार पर सोलन पुलिस ने इस संबंध में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पिता- पुत्र है और ये गिरफ्तारी अर्की से हुई है। इस युवक को भी पेपर होने से पहले मंडी में एक हाल में आधी रात को उत्तर रटाए गए थे।
युवक का पिता बद्दी में फैक्टरी में वर्कर है , उन्होंने साढ़े चार से पांच लाख पेपर के लिए रुपये दिए थे। यह सौदा शिमला में रहने वाले मंडी के दलाल के माध्यम से हुआ, जो अब बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में है।उसी के बयान के आदार पर ये गिरफ्तारी हुई है। सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने पिता -पुत्री की गिरफ्तारी का पुष्टि की है। जाहिर है सोलन जिले के अर्की से ही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से कई दिन पहले सोशल मीडिया में चैट का वीडियो वायरल हुआ था। इनमें लेनदेन की बातें हो रही थी। तब इसे गंभीरता से नहीं लिया था। बाद में मामला सामने आने पर पुलिस ने अर्की में केस दर्ज कर लिया था।