-
Advertisement
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर आतंकियों के हमले (Terror Attack) के जोखिम को देखते हुए केद्र सरकार हर बार की तरह इस बार भी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी।
आपको बता दें कि अमरनाथ का पवित्र गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पिछले साल 3.45 लाख लोगों ने दर्शन किया था। इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जा सकता है। अमित शाह केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे यात्रा के लिए पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के लिए चल जा रही योजनाओं का भी जायजा लेंगे। बैठक में तीर्थयात्रा से जुड़े अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है।
पिछले साल बाढ़ में बह गए थे 16 लोग
खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तीर्थयात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। बीते साल मंदिर के पास भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भी अपनी तैयारी में जुट गई है। अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्री शिविर स्थापित करने के लिए आदर्श स्थानों की पहचान शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े:शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी