-
Advertisement
नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सीएम बोले- शिक्षा पर सभी का बराबर अधिकार
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शिक्षा के क्षेत्र में आज दो बड़े फैसले लिए हैं। इन में पहला यह है कि निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगाई है यानी इस सत्र में होने वाले एडमिशन में फीस बढ़ाने की अनुमति किसी भी स्कूल को नहीं होगी और दूसरा कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा। अभिभावक अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी किताबें व ड्रेस खरीद सकते हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा- वो भी एक अध्यापक के बेटे हैं, इसलिए शिक्षा को लेकर मैं आज दो बड़े फैसले ले रहा हूं। पहला राज्य के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फीस को नहीं बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः 9 वीं से 12वीं के छात्रों को देनी होगी एक वर्ष की कंप्यूटर फीस
मैं खुद एक अध्यापक का बेटा हूं, मैं समझता हूं कि अगर शिक्षा के स्तर को सुधारना है तो अध्यापकों को साथ ले कर चलना होगा।
हमने फैसला लिया है कि हमारे अध्यापकों को टंकियों से उतार कर वापिस क्लासरूम्स में ले कर आयेंगे और उनसे शिक्षा के अलावा और कोई काम नहीं लिया जाएगा। pic.twitter.com/OAVA1KIONu
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 29, 2022
अपने दूसरे फैसले में मान ने कहा-कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।जाहिर है इससे पहले सीएम भगवंत मान ने विधायकों व पूर्व विधायकों की पेंशन में कटौती का ऐलान किया था और फिर पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरु करने की घोषणा की थी