-
Advertisement
हिमाचल: डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला मरीज को जड़ दिए थप्पड़, इलाज करवाने आई थी अस्पताल
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में एक महिला डॉक्टर (Female doctor) ने एक बुजुर्ग महिला मरीज पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। यह बुजुर्ग महिला सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला मरीज को डॉक्टर ने एक के बाद एक कर तीन थप्पड़ (Slap) जड़ दिए। पीड़ित बुजुर्ग महिला मरीज के बेटे मनोज कुमार ने इसको लेकर 1100 और 100 नंबर शिकायत की है और मामले में सरकार और पुलिस विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुरानी रंजिश के चलते महिला की अश्लील फोटो इंटरनेट पर की वायरल
60 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Senior Citizen Woman) के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि उसकी माता को अचानक से पेट में दर्द हुआ। जैसे ही वे अपनी माता को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर शिल्पा द्वारा उनकी माता को बेवजह तीन थप्पड़ मार दिए गए। जब थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो महिला डॉक्टर कोई भी जवाब नहीं दे सकी। तो उन्होंने तुरंत माता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं उन्होंने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी कर दी है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। उधर मामले को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर के प्रभारी डॉक्टर चमन ने बताया कि 1100 से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page