-
Advertisement
हिमाचल: इस्पता उद्योग में लगी भयंकर आग, 10 लाख का नुकसान
ऊना। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र ऊना (Una) में एक इस्पात उद्योग में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित इस्पात उद्योग (steel industry) में मंगलवार को पेश आया। आग से उद्योग की मशीनरी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की खबर लगते ही उद्योग में हड़कंप मंच गया। मौके पर मौजूद कामगारों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पानी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में राशन से भरे टैंपो में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद बाथड़ी स्थित एक इस्पात उद्योग में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही उद्योग में एकाएक भगदड़ मच गई। कुछ कामगारों ने सूझबूझ दिखाते हुए पानी की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख इसकी सूचना की दमकल विभाग टाहलीवाल को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिसके चलते करीब 50 लाख की संपति जलने से बच गई। उधर, डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल पटियाल ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची,और जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।