- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला (Hamirpur District)में सड़क पर जा रहे एक राशन से भरे टैंपो (Tempo) में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने से टैंपो में भरा राशन भी जल गया। वहीं ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर अमरोह रोड पर हुई। आग लगने से टेंपों का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया।
जानकारी देते हुए एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि टेंपो का मालिक ही चालक के रूप में गाड़ी चला रहा था। टैंपो से कूदने पर चालक घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जब टेंपो में आग लगी तो राहगीर ने टेंपो के अंदर बैठे ड्राइवर को बताया। आग लगने की बात सुनते ही वह घबरा गया और आनन फानन में टेंपो से कूद गया। इसके बाद उसने राहगीरों की मदद से राशन को बचाने का प्रयास कियाए लेकिन तब तक राशन का आधे से ज्यादा हिस्सा जल चुका था। बाकी राशन को उसने राहगीरों की मदद से टेंपो से उतार लिया।
आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्किंग बताई जा रही है। चालक टेंपो में राशन भरकर गगरेट से कुल्लू जा रहा था।
- Advertisement -