-
Advertisement
सुंदरनगर बस अड्डे के पास बहसबाजी के बाद चले डंडे, दो महिलाओं पर केस
सुंदरनगर। सुंदरनगर (Sundernagar) नगर परिषद के वार्ड आठ अंबेडकरनगर में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। किसी बात को लेकर दोनों गुटों में बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट (Beating) तक जा पहुंची। एक महिला ने दूसरे गुट की महिला पर डंडे से भी हमला किया। हालांकि मारपीट की इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी, लेकिन माहौल खराब करने पर पुलिस (Police) ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मामुली कहासुनी के बाद व्यक्ति के पेट में घोंप दी कैंची; FIR दर्ज
जिस महिला के खिलाफ मामले को तूल देने के आरोप लगाए जा रहे हैं,वह महिला पहले भी अपने पड़ोसी दुकानदारों (Shopkeeper) के साथ उलझ चुकी है। जानकारी के अनुसार अबेडकरनगर में बस अड्डा परिसर के समीप कुछ लोग सड़क के किनारे अस्थाई रूप से बनाई गई दुकानों में कपड़ों और अन्य सामग्री को बेचने का काम करते हैं। बुधवार को किसी बात को लेकर दो दुकानदारों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ती-बढ़ती मारपीट तक जा पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर गाली-गलौज भी की गई। किसी व्यक्ति द्वारा इस घटना का वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…