-
Advertisement
Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 40 हजार करोड़ बढ़ाया मनरेगा का बजट, PM ई विद्या की घोषणा
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर राहत पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज लैंड, लेबर, लक्विडिटी और लॉ पर फोक्स किया। पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए अपनी पांचवी व आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की योजना मनरेगा के बजट में बड़ा इजाफा किया है। मनरेगा (MGNREGA) का बजट 40 हजार करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले मनरेगा का बजट 61 हजार करोड़ रुपये था, अब इसमें 40 हजार करोड़ का इजाफा किया गया है।
https://www.facebook.com/himachalabhinews/videos/575894786371774/
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। टेस्टिंग और लैब किट के लिए 550 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत अब एक दिन में 3 लाख से ज्यादा पीपीई और एन-95 मास्क बना रहा है। कोरोना काल में 11.08 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट बनाई गई हैं।
- हेल्थ सेक्टर के लिए अब सभी जिलों में संक्रामक रोगों के लिए हॉस्पिटल होंगे, हर प्रखंड में लैब बनाया जाएगा।
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। टेस्टिंग और लैव किट के लिए 550 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कोरोना से जंग में लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की गई है।
2️⃣#PMeVidya programme, a multi mode digital online learning education platform to be launched immediately
This will include #DIKSHA, a #OneNationOnePlatform facility, for school education
Each class to have 1 earmarked TV channel
:FM #NirmalaSitharaman #AatmaNirbharApnaBharat pic.twitter.com/LGVWYkIjZP
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) May 17, 2020
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कैश का किया गया। इसके तहत 8.19 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये दिए गए हैं।
- देश के 20 करोड़ जन-धन खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 500-500 रुपये भेजे गए। उज्ज्वला योजना के तहत 6.81 करोड़ रसोई गैस धारकों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया। इसके अलावा 2.20 करोड़ निर्माण मजदूरों को सीधे उनके खाते में पैसा दिया गया।
- मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए 85 फीसदी खर्चा केंद्र सरकार दे रही है। मजदूरों को ट्रेनों में खाना दिया जा रहा है।
To promote health research, a National Institutional Platform for One Health will be set up by @ICMRDELHI
National Digital Health Mission too being implemented
– MoS @ianuragthakur #AatmaNirbharApnaBharat pic.twitter.com/xmbXhlryCN
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) May 17, 2020
- शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन का इस्तेमाल किया गया है। स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल में पहले 3 थे, उसमें 12 और नए चैनल जोड़े जा रहे हैं। लाइव इंटरएक्टिव चैनल जोड़े जा सकें इसलिए भी काम किया जा रहा है। राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का कंटेट दें, जिसे लाइव चैनलों पर दिखाया जा सके।
- सरकार ऑनलाइन लर्निंग पर पूरा ध्यान दे रही है। इस सिलसिले में सरकार पहले क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए एक एक चैनल लॉन्च करेगी। यानी कि हर क्लास के लिए एक चैनल होगा। बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए मनोदर्पण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। दिव्यांगों के लिए विशेष ई कंटेट लाया जाएगा।