-
Advertisement
Budget 2025: मेडिकल की 10 हजार सीटें बढ़ेंगी, स्कूलों में खुलेंगी अटल लैब
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने देश का आम बजट पेश किया। आम बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा देश में मेडिकल की 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी, वहीं सरकारी स्कूलों में अटल लैब खोले जाएंगे, अगले पांच साल में देश के 50 हजार स्कूलों में अटल लैब (Atal Tinkering Lab) खोलने की भी योजना है। अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75,000 सीटें और बढ़ाई जाएंगी। मौजूदा समय में देश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,12,112 एमबीबीएस (MBBS) सीटें हैं, जिन के लिए हर साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
Expansion of Medical Education
🔸The government has added almost 1.1 lakh undergraduate and postgraduate medical education seats in 10 years, an increase of 130 percent.
🔸In the next year, 10,000 additional seats will be added in medical colleges and hospitals towards the goal… pic.twitter.com/Gq5ovT63oj
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2025
वित्त मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में अगले 5 सालों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाएंगे.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ेगी और 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। वहीं आईआईटी पटना विस्तार किया जाएगा।
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
अगले पांच वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी अनुसंधान के लिए 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।
भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की मदद से स्कूल और हायर एजुकेशन के लिए डिजिटल किताबें मिलेंगी।
5 हजार करोड़ के बजट से 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI फॉर एजुकेशन बनेंगे।
बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट खोला जाएगा।
ओला, स्विगी में काम कर रहे युवाओं के लिए आईकार्ड बनेंगे और e-shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।