- Advertisement -
देहरा। सवेरा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से देहरा विकास खंड के ठाकुरद्वारा पंचायत के नरवाड़ी गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर पीएनबी कथोग शाखा के प्रबंधक संदीप शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक की योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी फोन व मैसेज द्वारा किसी से जानकारी नहीं मांगता है। सुलेखा चौधरी ने महिलाओं को विकास खंड की योजनाओं संबंधी जानकारी दी। सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने स्वयं सहायता समूह के लाभों के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर ठाकुरद्वारा पंचायत के प्रधान अश्वनी ठाकुर, पीएनबी बैंक के देशराज, महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी व स्वयं सहायता समूह की लगभग 40 महिलाएं उपस्थित रहीं।
- Advertisement -