-
Advertisement
#Shimla: प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर FIR
शिमला। कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। यह मामला प्रतिबंधित क्षेत्र में नारेबाजी और कोविड (Covid) नियमों के अवहेलना करने को लेकर दर्ज किया गया है। पिछले कल कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला था। सब्जी मंडी से शेरे पंजाब-माल रोड होते हुए प्रतिबंधित मार्ग पर नारेबाजी की थी। सदर पुलिस (Police) ने कोविड नियमों के उल्लंघन और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: High Court के निर्देशः Covid अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड की संख्या बढ़ाए सरकार
क्या था मामला
गुरुवार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर के मुख्यालय में आंदोलन किया। इसी कड़ी में शिमला शहरी कांग्रेस ने राजधानी में खूब हल्ला बोला था। जिला शिमला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से लेकर डीसी ऑफिस (DC Office) तक रैली निकाली और माल रोड से नारेबाज़ी करते हुए धारा 144 तोड़ी थी। जिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group