-
Advertisement
धर्मशाला उपचुनावः आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज
HP Election 2024: धर्मशाला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग (Voting) के बीच धर्मशाला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राकेश चौधरी (Rakesh Choudhary) के खिलाफ केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता पद्दर के उपप्रधान ने उन पर धमकी (Threat) देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान दोनों में कहासुनी हुई थी। उपप्रधान ने आजाद प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि आजाद प्रत्याशी (Independent Candidate) राकेश चौधरी साल 2022 में बीजेपी के प्रत्याशी रह चुके हैं।
वहीं, दूसरी ओर रंगस और पनसाई बूथ पर हल्की कहासुनी होने की सूचना है। रंगस बूथ में मतदाता के साथ परिजनों के जाने की जिद को लेकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की कहासुनी के बाद कुछ देर शोर-शराबे की स्थिति बनी रही।