-
Advertisement
Solan में कुमार बेकरी में भड़की आग, सामान जल कर राख
सोलन। शहर के पुराने बस अड्डे पर आज सुबह बेकरी( Bakery) में आग लग गई। करीब सात बजे जब बेकरी से लोगों ने धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना बेकरी के मालिक और अग्निशमन विभाग( Fire department) को दी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ेः Una: सरकारी राशन लेकर जा रहे Truck में लगी आग, अगला हिस्सा जला
बताया जा रहा है कि शहर की पुरानी बेकरी कुमार बेकर में शॉट सर्किट होने से आग लग गई। शॉट सर्किट होने से दुकान में रखे ऑवन में आग लगने से धमाका हो गया। जिस कारण ये हादसा सामने आया। बेकरी के पिछले हिस्से में बने एक कमरे में ऑवन रखा हुआ था। आग लगने से ऑवन ( Oven)सहित वहां पर रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजा राम ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचने मिली वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने में जुट गए।उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है। वही दुकान के मालिक का कहना है कि कितना नुकसान हुआ। इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल आग लगने से 10 से 15 हज़ार का नुकसान हुआ है, वहीं आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि दमकल विभाग त्योहारी सीजन के चलते लगातार शहर में मॉक ड्रिल कब माध्यम से लोगों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है, क्योंकि हर बार त्योहारों के सीजन में आगजनी की समस्याएं सामने आती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group