-
Advertisement
Fire: शिमला में गाड़ियों के शोरूम में लगी आग, भारी नुकसान
संजू/ शिमला। राजधानी शिमला के आईएसबीटी स्थित टाटा शोरूम (Tata Showroom at ISBT) में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से जहां ऑफर तफरी मच गई , वहीं लाखों का सामान आग( Fire) की भेंट चढ़ गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित टाटा शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीबन 4:30 बजे लगी । इस आगजनी की घटना में शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स (Spare parts) बुरी तरह जल गए साथ ही शोरूम में दो गाड़ियो ( टाटा पंच व टियागो ) को भी आग की चपेट में भारी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयानक थी कि बालूगंज के इलावा छोटा शिमला व माल रोड के अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। प्रथम दृष्टया में इस आगजनी में लगभग 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। नुकसान ज्यादा भी हो सकता है इसका आकलन किया जा रहा है।