- Advertisement -
नादौन। हिमाचल में एक ओर जहां सर्दी को प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ घरों और पशुशालाओं (Cattle Shed) में आग की घटनाओं में भी वृद्धि हो गई हैं। ताजा मामला हमीरपुर (Hamirpur) के नादौन क्षेत्र से सामने आई है। यहां मनसाई पंचायत के गांव बरंजड में एक भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। यह आग बीती रात को लगी थी। बताया जा रहा है कि पशुशाला के दो कमरे थे जो इस आग की भेंट चढ़ गए। आग (Fire) लगने से परिवार को काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अश्विनी कुमार पुत्र पुन्नू राम की पशुशाला में अचानक आग लग गई। जिसमें स्लेटपोश नुमा पक्की पशुशाला के दो कमरे आग की भेंट चढ़ गए। इस आग से पशुशाला में पशुओं के लिए साल भर के लिए रखा चारा आग की भेंट चढ़ गया।
इसके अलावा चूल्हा जलाने की लकड़ी, घास काटने की मशीन मोटर सहित और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पशुशाला से आग की लपटें और धुआं उठता देख लोगों को आग लगने का पता चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने समय रहते पशुशाला से मवेशियों को निकाल लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग हमीरपुर को भी दी गई। जिला हमीरपुर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने का काम ग्रामीणों के साथ मिल कर किया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक पशुशाला पूरी तरह से जल चुकी थी। ग्राम पंचायत मनसाई के उपप्रधान अमन शर्मा ने बताया पीड़ित परिवार आईआरडीपी से संबंधित है।
मौके पर पहुंचे हलका पटवारी साहिल शर्मा ने नुकसान का जायजा लिया व ढाई लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग किस तरह लगी उन्हें पता नहीं चल पाया। इस कारण अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान सहित समस्त पंचायत सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरन राहत व सहायता के लिए गुहार लगाई है।
- Advertisement -