-
Advertisement
राजगढ़ में दो मंजिला मकान में लगी आग, सबकुछ जलकर राख
Fire Incident: राजगढ़। जिला सिरमौर के राजगढ़ (Rajgarh) उपमंडल में शुक्रवार को दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड (Fire Incident) से घर में रखी नकदी समेत जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) माना जा रहा है।
एक लाख की नकदी आग की भेंट चढ़ी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजगढ़ तहसील की टिक्कर पंचायत के लहराब गांव में सतेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह के दो मंजिला मकान (Two Story House) में अचानक आग लग गई। मकान से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड से घर में रखी एक लाख रुपए की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके साथ-साथ घर का सामान और आभूषण (Jewelery) भी बुरी तरह जल गए। इस अग्निकांड से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की सूचना प्रशासन को दी गई। मौके पर प्रशासन के अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़े:Accident: शिमला में सोई हुई बच्ची के ऊपर चढ़ा दी सरकारी गाड़ी
पीड़ित परिवार को 20,000 रुपए की फौरी राहत
उधर, SDM राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को 20,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार और पटवारी मौके पर नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
-एचके पंडित