-
Advertisement
बीडीओ ऑफिस Bilaspur से सटे आवास में लगी आग, लाखों का नुकसान
बिलासपुर। बीडीओ ऑफिस बिलासपुर (BDO Office Bilaspur) में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग ऑफिस से सटे सरकारी आवास में लगी। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट (Short-Circuit) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीडीओ ऑफिस परिसर में सरकारी आवास (Government House in the BDO office complex) के मरम्मत का कार्य पूरा हुआ ही था कि यह हादसा पेश आ गया। सरकारी आवास के एक हिस्से में बीडीओ ऑफिस में कार्यरत पंचायत सेक्रेटरी मनोज कुमार का परिवार व एक हिस्से में चौकीदार सुखराम रहता है।
यह भी पढ़ें: सोलन: चौपहिया वाहन में लगी आग से हुआ 6 लाख का नुकसान
आगजनी की घटना से यहां रहने वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सरकारी आवास में रह रहे मनोज कुमार व सुखराम ने बताया कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड बिलासपुर के इंचार्ज धनीराम ने बताया कि आग (Fire) पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और इस हादसे में किसी तरह का कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।