-
Advertisement
हिमाचलः सिलेंडर से भड़की आग से जला कमरे में रखा सामान, गौशाला भी राख
हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। जिला कांगड़ा के डाडासीबा में आज सुबह एक मकान में आग लग गई। आग से एक कमरा व गोशाला जल गई। गोशाला में बंधे पशुओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। आग में मध्यप्रदेश निवासी का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार डाडासीबा पंचायत के वार्ड नंबर एक में मास्टर मिल्खी राम के स्लेटपोश रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान के एक कमरे में मध्य प्रदेश का दिनेश कुमार अपने परिवार सहित किराये पर रहता था। दिनेश कुमार की पत्नी ने जब खाना बनाने के लिए गैस जलाई तो एकदम गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे यह हादसा पेश आया। आग से कमरे में रखा सामान जल गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः शादी से लौट रहे एक ही गांव के चार लोगों की मौत
आग लगने का पता जैसे ही मकान मालिक को चला तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिससे फायर चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस कमरे के साथ गौशाला भी जल गई, जैसे- तैसे लोगों न पशुओं को बाहर निकाला। गौशाला की छत पर पशुओं के लिए तूड़ी इकट्ठी करके रखी थी वह भी आग की भेंट चढ़ गई।पंचायत डाडासीबा के उपप्रधान परमेश्वरी दास ने बताया मौका पर गए थे। इस परिवार का काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को चाहिए इस परिवार की सहायता की जाए।पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम सिंह भी मौका पर गए थे। उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लिया है व मामले की छानबीन की जा रही है।