-
Advertisement
Police Station Indora के मालखाने में भड़की आग, सारा सामान जलकर राख
इंदौरा। पुलिस थाना इंदौरा के मालखाने में बीती रात आग लग गई। आगजनी से मालखाने में रखा सामान आदि राख हो गया। हालांकि आग लगते ही पुलिस थाना इंदौरा (Police Station Indora) का स्टाफ स्वयं बाल्टी आदि लेकर आग बुझाने में लगा रहा और अपनी तरफ से कड़ी मशक्कत की लेकिन आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि धुएं से आसपास के घरों के लोगों को भी घुटन महसूस होने लगी। एसडीएम गौरव महाजन, आगजनी की सूचना सेना के 9 क्षेत्र आयुद्ध भंडार के कर्नल अमित राजदान व अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सेना की अग्निशमन गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग जसूर की गाड़ी भी थाना में पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short circuit) बताया जा रहा है। पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि वे पुलिस थाना के बाहर स्टाफ को लॉकडाउन के बारे में आवश्यक हिदायतें दे रहे थे कि थाने के बाहर बने मालखाने में सामने एक धमाका हुआ और अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में बिसरे, पुलिस द्वारा विभिन्न मामल में पकड़ी गई अवैध शराब (लाहण) के कैन व ड्रम तथा अवैध शराब की भट्ठियों सहित कुछ अन्य सामान भी जल गया है। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग पर काबू पाने में सेना के दमकल विभाग के फायरस्टाफ व कर्नल अमित राजदान का पुलिस ने आभार व्यक्त किया है।