-
Advertisement
हिमाचल में यहां जल शक्ति विभाग के डिपो में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जला
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के एक डिपो में भयंकर आग लग गई। आग में डिपो में रखीं प्लास्टिक की पाइपें जलकर राख हो गई। यह आग फतेहपुर (Fatehpur) जल शक्ति विभाग के डिपो में गुरुवार दोपहर बाद लगी थी। जिसे बुझाने के लिए पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आगे की भेंट डिपो में रखीं अधिक्तर एचडीपी (प्लास्टिक) की पाईपें (HDPE (Plastic) Pipe) चढ़ी हैं। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग कि गाड़ी ने घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः ऊना से स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर में भड़क गई आग, लाखों का सामान जला
बताया जा रहा है कि आग (Fire) पर काफी हद तक काबू पाने के बाद जब फायर बिग्रेड गाड़ी में पानी खत्म हो गया था तो उसके बाद एक बार फिर आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पाश्चिम से पूर्व कि तरफ बढ़ती चली गई और जलशक्ति विभाग के डिपो को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं उपमंडल अधिकारी विश्रूत भारती ने बताया कि आग से हुए नुकसान का मुल्यांकन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर से दमकल विभाग (Fire Brigade Department) कि गाड़ी कहीं दूसरी जगह आग बुझाने गई थी, और ज्वाली से गाड़ी आते आते करीब आधा घंटा लग गया। इस कारण भी आग ज्यादा फैल गई। उन्होंने बताया कि आग जब लगी उस समय डिपो में दो लोग थे। उन्होंने आग से डिपो का एक किनारा तो बचा लियाए लेकिन बाहर कि और पड़ा स्टॉक नहीं बचा पाए। जबकी आग से स्टोर के भवन को बचा लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…