-
Advertisement
जैसे ही बिजली आई, दुमंजिले मकान में लगी आग; शादी का सामान हुआ खाक
गोहर (संजीव कुमार)। गोहर उपमंडल के बासा पंचायत में सोमवार शाम करीब 5 बजे एक दुमंजिला मकान (Fire In A Double Story Building) में अचानक आग लग गई। आग तब लगी, जब बिजली विभाग के कट के बाद अचानक बत्ती आई। आग लगने से घर के एक कमरे में रखा शादी का सामान खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जाता है। मकान लाल सिंह पुत्र बालक राम निवासी ख्योड (बाडू) का था। आपको बता दें कि समूचे क्षेत्र में सुबह 9 बजे से बिजली विभाग ने कट (Power Cut) लगाया हुआ था। जैसे ही शाम को करीब 5 बजे बिजली आई तो लाल सिंह का चार कमरों के दुमंजिले मकान के एक कमरे ने आग पकड़ ली। आग से छोटे भाई की शादी का सामान जलकर राख हो गया।
3 लाख के नुकसान का अनुमान
जब आग लगी, घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। सभी शादी की शॉपिंग (Shopping) करने बाजार गए थे। आग ने जूलरी, करीब डेढ़ लाख की नकद राशि, एलईडी टीवी, फ्रिज़, जैसे सामानों को नुकसान पहुंचा। कुल मिलाकर इस हादसे में 3 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। लाल सिंह गरीब परिवार से संम्बध रखता है। घटनास्थल पर गोहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आगजनी कैसे हुई, इसकी भी जांच की जा रही है।