-
Advertisement
नेरवा के बिजमल में गौशाला में आग: दो गाय, एक बछड़ा और भेड़ जिंदा ज#ले
Fire in cowshed: हिमाचल प्रदेश में आग ( Fire)लगने की घटनाएं सामने आ रही है। शिमला जिला के नेरवा में गत रात एक गौशाला में आग ( Fire in cowshed)लग गई। नेरवा के गांव बिजमल निवासी पवन कुमार पुत्र भाऊ राम की गौशाला में आग लगने से दो गाय, एक बछड़ा और एक भेड़ जिंदा जल गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रात के समय घासनी में आग लगी थी जो जो गौशाला( Cowshed) तक फैल गई। गौशाला में मवेशी बंधे थे जो आग में जल गए। राजस्व विभाग नेरवा (Revenue Department Nerwa)से कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए है। पवन कुमार गरीब परिवार से संबंध रखता है, इस आग से पवन कुमार का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
सुरेश कुमार