-
Advertisement
एसपी सीएम सिक्योरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में आग, चल रहा था रेनोवेशन का काम
हिमाचल प्रदेश में आग लगने की दो घटनाएं हुई हैं। इन में से एक राजधानी शिमला और दूसरी जोगिंदरनगर की है। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत एडवांस स्टडी के पास एसपी सीएम सिक्योरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में रविवार रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निकांड में करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। यह सरकारी आवास एसपी सीएम सिक्योरिटी डॉक्टर शिव कुमार को अलॉट हुआ था और इसमें अभी रेनोवेशन का कार्य चल रहा था।
तीन फायर टेंडरों की मदद से सुबह 5 बजे आग पर पाया काबू
बुर्ज कॉटेज काफी पुराना सरकारी आवास है। इसकी पहली मंजिल में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आग बुझाने के लिए बालूगंज के अलावा माल रोड और छोटा शिमला से भी फायर टेंडर को बुलाया गया। तीन फायर टेंडरों की मदद से सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही है। बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि 30 लाख की संपति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
सारली गांव में कमरे में आग, सामान जलकर राख
जोगिंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत चौंतड़ा के सारली गांव में देर रात घर के कमरे में आग लग गई। मकान के मालिक सुनीत प्रकाश ने बताया कि घटना के समय वह अपने घर में मौजूद नहीं थे। देर रात 12बजे उन्हें इस घटना के बारे में पता चला जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखा सारा सामान बच्चों की किताबें, कपड़े आदि जल चुके थे। उनका कहना है कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं व दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं सुनीत प्रकाश ने प्रशासन से मांग रखी है कि उनकी सहायता की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group