मंडी के सराज में भीषण अग्निकांड, तीन घर दो पशुशालाएं जली, कई पशु जिंदा जले

मंडी के सराज में भीषण अग्निकांड, तीन घर दो पशुशालाएं जली, कई पशु जिंदा जले

- Advertisement -

मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के सराज में भीषण अग्निकांड हुआ है। आग ने तीन घरों (Three House Burnt) के साथ दो गोशालाओं को जलाकर राख कर दिया। इस आगजनी में गोशाला में बंधे कुछ मवेशी भी जिंदा जल गए (Animals Burnt Alive) । यह अग्निकांड सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्ही बागी के ड्रीश गांव में हुआ है। इस आगजनी में तीन परिवारों को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि लोगों ने गोशाला में बंधे पशुओं को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लोग अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। अभी तक आग (Fire) लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


प्रशासन ने पीड़ितों को दी 45 हजार की राहत राशि

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद शिल्हीबागी पंचायत के ड्रीश गांव (Drish Village) के तीन स्लेटपोश मकानों में अचानक आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और साथ लगती दो गौशालाओं और एक लघु उद्योग (Small Industry) को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने आनन.फानन में घरों को बचाने का प्रयास कियाए लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लोग बस देखते ही रह गए। लोगों की सूचना पर अग्निशमन केंद्र थुनाग के कर्मचारियों घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, टीम के पहुंचने तक तीन घर सामान सहित राख हो चुके थे। इस आगजनी में भागचंद पुत्र परस राम का एक मकान, गोशाला और लोहे का लघु उद्योग सहित एक गाय, बैल और भेड़ भी जल गई। इसके अलावा लछमण पुत्र परस रामए ज्ञानचंद, गोविंद राम, तेज सिंह पुत्र लछमण का मकान व एक गोशाला राख हुई है। साथ ही चमन लाल पुत्र भाग सिंह का दो कमरों का मकान भी जल गया है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।

यह भी पढ़े:उड़ती फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री,रोकने पर किया हमला

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Animals burnt alive | Drish Village of Mandi | Small Industry | Fire | Three House Burnt | Two Cowsheds Burnt | Saraj of Mandi District
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है