-
Advertisement
जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की दाड़लाघाट शाखा में लगी Fire, पुराने दस्तावेज जले
सोलन। जिला के अर्की उपमंडल के तहत दाड़लाघाट में जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक (Jogindra Central Cooperative Bank) में मंगलवार सुबह अचानक आग (Fire) भड़क गयी। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बैंक में रखे कुछ पुराने दस्तावेज (Old Documents) आग की भेंट चढ़ गए। बैंक के साथ लगती दुकान (Shop) के मालिक ने जब बैंक से धुआं उठता हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधक और स्थानीय लोगों को दी। समय रहते बैंक कर्मियों व स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया और बैंक में रखे अन्य जरूरी दस्तावेजों को बचा लिया गया। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, अम्बुजा फायर ब्रिगेड, बैंक कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें: #Diwali की रात Kullu में जले घर, होटल व शैड, लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा
बैंक प्रबंधक (Bank Manager) बीआर कौशल ने बताया कि आग लगने की सूचना समय पर मिल गई, जिसकी वजह से आग पर स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अम्बुजा की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया था। इस दौरान थाना प्रभारी दाड़ला जीत सिंह ने भी बैंक का मौका पर जाकर मुआयना किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group