-
Advertisement
शिमलाः सुबह-सवेरे आग की चपेट में आया मकान, चार कमरे जलकर राख
शिमला के टूटीकंडी (Tutikandi) में आज रविवार की सुबह एक पुराने मकान में भयानक आग (Fire) लग गई, देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। आगजनी की इस घटना (Fire Incident) में तीन से चार कमरे जलकर (Four Rooms burnt) राख हो गए हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मकान के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजुद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट
नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla ) की डिप्टी मेयर व टूटीकंडी से पार्षद उमा कौशल ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसमें संतोष कुमार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहता है जो दशहरे की छुट्टियों के चलते अपने पैतृक गांव गया हुआ है, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।